Wednesday 24 May 2017

मेरे यार सुदामा रे की गायिका विधि देशवाल महज 15 साल की उम्र में गांव के एक छोटे से स्कुल से राष्ट्रपति भवन तक का सफर -


कुछ दिन पहले एक हरियाणवी भजन ने पुरे देश में धूम मचा दी जिस भजन का नाम था - मेरे यार सुदामा रे  


इस भजन की गायिका महज 15  साल की है जिनका नाम है विधि देशवाल और 10 कक्षा की छात्रा है
विधि देशवाल द्वारा गाये गए गए इस भजन को YOUTUBE पर 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चूका है

अब सवाल आता है आखिर कोन है यह विधि देशवाल और एक महज 15 साल की लडकी का ये भजन को करोड़ो  लोगो तक केसे पहुचा ?

चलिए पहले थोडा विधि देशवाल के बारे में जान लेते है विधि का जन्म
 हरियाणा के रोहतक के छोटे से गाव घिलोड़ कला में हुआ विधि के पिता का नाम सतीश देशवाल है

पिता को बेटे की चाहत थी लेकिन घर में बेटी के जन्म होने पर मायूस हो गये फिर कुछ दिन के बाद घर में माहोल सामान्य हो गया आखिर बच्चे तो बच्चे ही होते है क्या फर्क पड़ता है बेटा या बेटी

फिर विधि की प्रारम्भिक पढाई स्थानीय स्कुल में हुई विधि पढाई में शुरू से होशियार है और पढाई  के साथ साथ संस्क्रतिक कार्यक्रमो में भी रूचि रखती है

विधि अभी 10 कक्षा की छात्रा है दरअसल हुआ कुछ यु की एक दिन विधि की माँ गाव के सत्संग में गयी हुई थी वहा पर उन्होंने एक हरियाणवी भजन सुना वो भजन उनके मन को भा गया

घर आकर उन्होंने हो भजन अपनी बेटी को सुनाया विधि को वो भजन बहुत पसंद आया और भजन सुनकर अंदर चली गयी और अपने स्कूल बैग से एक पैन और कॉपी ले आई और अपनी माँ से बोला माँ एक बार वही भजन फिर से सुनाओ ना

विधि ने वो पूरा भजन लिख लिया और उसे याद किया फिर कुछ दिन बाद स्कुल में बालसभा हो रही थी सभी बच्चे कुछ न कुछ सूना रहे थे तो विधि ने भी हिम्मत करके वो भजन सभी के सामने सुना दिया


भजन को सुनते ही सभी अध्यापक और विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गये पुरे स्कुल में तालियों की गडगदाह्त थी
फिर उसी स्कुल के म्यूजिक के अध्यापक सोमेश जांगरा ने विधि के इस टैलेंट को पहचान लिया और इस भजन के लिए एक नया म्यूजिक तैयार किया

फिर कुछ दिन के बाद उस  भजन को नया रूप दिया और विधि को इस भजन को सही तरीके से गाने के लिए तैयार किया

एक दिन सोमेश जांगरा को पता चला की रोहतक में महर्षि दयान्द विश्वविद्यालय में एक संस्था द्वारा सांस्क्रतिक प्रोग्राम होने वाला है तो उन्होंने विधि और उसकी  सहपाठी छात्राओ को इस प्रोग्राम के बारे में बताया और तैयारी करने के लिए बोला और खुद ने भी इस भजन पर बहुत महनत की

फिर वो दिन भी आगया जब विधि और उसकी टीम को वो भजन हजारो लोगो के सामने गया भजन खत्म होते ही हाल में तालियों का शोर और चारो तरफ से तारीफ ही तारीफ

फिर कुछ दिन बाद इस प्रोग्राम की विडियो Bol Haryana नाम के youtube Channel पर अपलोड की गयी देखते ही देखते यह गाना वायरल हो गया

फिर एक हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Supertone द्वारा भी रिलीज किया अब तक इस भजन को 5 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा देखा / सुना जा चूका है

विधि देशवाल और उसकी पूरी टीम को काफी संस्थाओ द्वारा समानित किया गया है


और इस भजन की सबसे बड़ा समान तब मिला जब हमारे देश को महामहिम राष्ट्रपति जी ने विधि को भजन के उपलक्ष में आमंत्रित किया और समानित किया


विधि जल्द ही मांगे राम द्वारा लिखित एक भजन और गाने वाली है हम उसके लिए बहुत बहुत शुभकामनाये देते है और उज्वल भविष्य की कामना करते है


No comments:

Post a Comment

Featured post

देखिये हरयाणवी कलाकार सुभाष फौजी की आपतिजनक विडियो वायरल हुई - एक और फूहड़ कलाकार का पर्दाफाश

आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक हरयाणवी कलाकार सुभाष  फोजी की एक आपतिजनक विडियो वायरल हो रही है इस विडियो को सोशल मीडिया पर हरयाणवी कलाकारों द...