Sunday 5 March 2017

सपना चौधरी का नही छुटा है जातिसूचक रागनी मामले से पीछा केसः हाई कोर्ट पहुचा - सतपाल तंवर ने की हाई कोर्ट से गिरफ्तारी की मांग

गौरतलब है की पिछले साल हरियाणवी गायिका और हरियाणवी डांसर सपना ने एक जातिसूचक रागनी गायी  थी जिसपर समाजसेवी सतपाल तंवर ने केश दर्ज करवाया था

जिसके बाद यह मामला काफी गर्मा गया था और सपना ने आत्महत्या करने की कोशिस की थी

लेकिन सपना चौधरी की आपत्तिजनक रागनी मामले में मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है आजकल इस केस की कार्यवाही माननीय हरयाणा और पंजाब  हाई कोर्ट चंडीगढ़ में चल रही  है

सतपाल तंवर लगातार सपना की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है और उन्होंने सपना से इस मामले में  समझौता करने से साफ मना कर दिया

अगर सपना पर लगे जातिसूचक रागनी का आरोप सिद्ध होता है तो सपना चौधरी को जेल भी जाना पड़ सकता है फ़िलहाल सपना अग्रिम जमानत पर बहार है

और केस जिला अदालत से उच्च अदालत में पहुच गया है और अनुसूचित जाति के लोगो ने सपना चौधरी की जल्द जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

क्या था पूरा मामला देखिये इस विडियो में -
सपना जातिसूचिक रागनी के केश की सुनवाई 8 मार्च को होनी है इस सुनवाई में सपना की अग्रिम जमानत पर भी चर्चा हो सकती है

सतपाल तंवर का सपना चौधरी पर आरोप -
सपना चौधरी पर केश दर्ज  करने वाले सतपाल तंवर लगातार सपना पर आरोप लगा रहे है की उस पर  सपना द्वारा समझौता कररने का  दबाव बनाया जा रहा है 

और ताजा खबरे के लिए देखते रहिये ONE INDIAN

No comments:

Post a Comment

Featured post

देखिये हरयाणवी कलाकार सुभाष फौजी की आपतिजनक विडियो वायरल हुई - एक और फूहड़ कलाकार का पर्दाफाश

आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक हरयाणवी कलाकार सुभाष  फोजी की एक आपतिजनक विडियो वायरल हो रही है इस विडियो को सोशल मीडिया पर हरयाणवी कलाकारों द...