Thursday 16 March 2017

जाट आरक्षण पर भड़काऊ गाने बनाने वाले कलाकारों पर होगी कार्यवाही - जाँच शुरू

गौरतलब है की जाट समाज के लोग आरक्षण की मांग  लिए शान्तिपूर्वक धरने पर बैठे है लेकिन कुछ हरयाणवी कलाकार माहौल खराब कर जाट आरक्षण की आड़ में दंगे करवाना चाहते है इसलिए जाट आरक्षण पर भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर गाने बना रहे है 

ऐसे कलाकारों पर सरकार की नजर है और ऐसे सभी गानो की जाँच की जा रही है जो जाट आरक्षण पर बनाये गए है और आपत्तिजनक और भड़काऊ है सूत्रों के हवाले से खबर है कुछ कलाकार रोजाना ऐसे भड़काऊ गाने बना रहे है 


जाट समाज ने भी की ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग - 

शांतिपूर्वक धरने पर बैठे लोगो का कहना है की ऐसे कलाकार माहौल खराब करना चाहते है और खुद Famous होने के लिए जाट आरक्षण की आड़ ले रहे है ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए 

Haryanvi Audio Sites की भी  जाँच की जा रही है और जल्द ही इन site के Admins को भी जाँच कमेटी द्वारा जाँच के लिए भी बुलाया जा सकता है 

क्योकि जाट आरक्षण पर बने  आपत्तिजनक भड़काऊ गाने इन हरयाणवी music siites पर Upoad किये गए है 
और इन Music site admin के ऑनलाइन लाइसेंस की भी जाँच हो सकती है 

अगर आपको कोई ऐसा गाना Social Media पर मिले तो उसे शेयर न करे वरना आप पर भी कार्यवाही हो सकती है 



No comments:

Post a Comment

Featured post

देखिये हरयाणवी कलाकार सुभाष फौजी की आपतिजनक विडियो वायरल हुई - एक और फूहड़ कलाकार का पर्दाफाश

आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक हरयाणवी कलाकार सुभाष  फोजी की एक आपतिजनक विडियो वायरल हो रही है इस विडियो को सोशल मीडिया पर हरयाणवी कलाकारों द...